देखें वीडियोः पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के कार्यकर्ताओं का जोश, बोले-बीजेपी की विदाई तय, हम देंगे रोजगार
कांग्रेस दिलाएगी महंगाई से निजात
चुनाव प्रचार के दौरान बारिश में भी कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया। कार्यकर्ता नारे लगाते नाचते गाते गांवों में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक लोगों को कांग्रेस के विजन से अवगत करा रहा हैं। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान विजयपाल सजवाण ने कहा कि प्रदेश की जनता अब बीजेपी की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है। महंगाई, रसोई गैस के सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों से सिर्फ कांग्रेस ही निजात दिला सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश में गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होगी।
बीजेपी ने कुछ नहीं किया, हम देंगे विकास को देंगे गति
इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाया। साथ ही कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में किए गए वायदों पर कुछ नहीं किया गया। प्रदेश में बेरोजगारी की दर बढ़ी है। महंगाई से आमजन की जीना दूभर हो गया है। ऐसे में अब लोग प्रदेश से बीजेपी की विदाई की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विकास के लिए काग्रेस को सहयोग करें और उसकी सरकार बनाएं।
हर घर से एक को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विषम परिस्थितियों में जो भी दायित्व आप सबके आशीर्वाद से मिला उन पर खरा उतरने का मेरे द्वारा भरसक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि 2004 में प्रथम विधानसभा में विधायक रहते तत्कालीन तिवारी सरकार में क्षेत्र की जलविद्युत परियोजनाओं की शुरुआत कर पलायन ओर रोजगार देने का जो प्रयास हमारी सरकार में हुआ। उन्होंने अपने विजन को ग्रमीणों के सम्मुख रख कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार और स्वरोजगार से किस तरह जोड़ा जाएगा। इस पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।
बड़ी संख्या में लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
बरसाली क्षेत्र के मातली में गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के भ्रमण के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इनमें भाजपा छोड़कर कांग्रेस की शामिल होने वाले भी थे। ग्राम अगोड़ा से सोबेन्द्र सिंह, बबलेश सिंह, मुकेश सिंह, देवेंद्र शाह, भंकोली से विनोद राणा, देवराम सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
भारी ठंड के बीच क्षेत्र भ्रमण लागातार जारी
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज बरसाली क्षेत्र के मातली, बड़ेथी, मानसौड़, एवं मनेरा के साथ बाड़ागड्डी क्षेत्र के जसपुर एवं मांडों गांव का भ्रमण कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों में उनके पक्ष में जबर्दस्त उत्साह दिखा। स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि जो उत्साह और स्नेह पूरी विधानसभा में उन्हें मिल रहा है, उससे निश्चित ही अपार बहुमत से जीत हासिल होगी।
उन्होंने भाजपा सरकार के पिछले निराशाजनक 5 सालों का जिक्र कर कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लोगों की दिनचर्या इन 5 सालों में अर्श से फर्श पर आ गयी है। भाजपा की निरंकुश कार्यप्रणाली से लोग खिन्न है और दिन प्रतिदिन कांग्रेस से जुड़कर अपना समर्थन जता रहे है। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन व आशीर्वाद से आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो पूरी तन्मयता से इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जुमला नही काम पर विश्वास करते है और हमने अपने पिछले कार्यकाल में ये करके दिखाया है। इस दौरान भ्रमण के दौरान उनके समर्थन में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।