उत्तराखंड समानता पार्टी ने निकाय चुनाव में आरक्षण को बताया दोषपूर्ण, गैर उत्तराखंडी भी उठा रहे लाभ, मुख्य सचिव से की शिकायत
उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एलपी रतूड़ी एवं युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कोठारी ने आज उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर उत्तराखंड में आरक्षण की दोषपूर्ण व्यवस्था पर आपत्ति जताई। उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि वर्तमान में स्थानीय निकाय चुनाव में गैर उत्तराखंडी भी आरक्षण के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, जो असंवैधानिक है। कारण ये है कि पूरे देश में आरक्षण का लाभ सिर्फ उस राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां आरक्षण की व्यवस्था का सही तरीके से अनुपालन नहीं हो रहा है। यहां तक देखा गया है कि जो जातियां उत्तराखंड की अनुसूची में निर्दिष्ट नहीं हैं, वे भी आरक्षण के तहत चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मुख्य सचिव को दिए गए ज्ञापन में अनुरोध किया है कि आरक्षण का लाभ लेकर यदि गैर उत्तराखंडी चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनसे मूल निवास प्रमाण पत्र मांगे जाएं। तब तक उनके जीतने की स्थिति में चुनाव परिणाम को रोक दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि आरक्षण के तहत जितनें लोग उत्तराखंड में राजकीय सेवाओं में सेवायोजित हुए हैं, एक समय सीमा तय कर उनसे मूल निवास प्रमाण पत्र मांगे जांए। जो मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पाएं, उनकी सेवाएं बरकरार रखी जाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जो मूल निवास प्रमाण पत्र देने में असमर्थ हों, उन्हें सेवा से हटा दिया जाए। उत्तराखंड समानता पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि मुख्य सचिव ने इस मामले को समाज कल्याण सचिव को परीक्षण के लिए अग्रसारित किया है। समाज कल्याण सचिव ने पूरे प्रकरण का परीक्षण के लिए आश्वासन दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दिन होगा मतदान
उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने वाले हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल उत्तराखंड के नगर निकायों में बीजेपी प्रमुख पार्टी है। राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।