कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के प्रचार ने पकड़ी गति, जनसंपर्क, रैली, जनसभा और बैठकों का दौर जारी
उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। देहरादून में नगर निगम देहरादून के मेयर पद पर चुनाव रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही रैली, जनसभा और बैठकों का दौर जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि देहरादून शहर का हाल बेहाल है। हर तरफ समस्याएं दिख रखी हैं। पंद्रह साल तक बीजेपी ने नगर निगम क्षेत्र में विकास का पहिया रोके रखा। हम आपसे वादा करते हैं कि आपका सहयोग से इस बार हम देहरादून में कांग्रेस को लाकर इन समस्याओं का समाधान करेंगे। सभी कांग्रेस परिवारजन और कांग्रेस पार्षद मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड 76 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर देहरादून को सुव्यवस्थित रूप में “ग्रीन दून मेरा देहरादून” का नारा दिया। साथ ही कहा कि 15 वर्षों से जो भाजपा राज में प्रगति के बजाय गर्त में जा रहे देहरादून को हरा भरा करने अब काम किया जाएगा। पोखरियाल ने जनता को विश्वाश दिलाया और कहा मैं और हमारे कांग्रेस पार्षद मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के तहत वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड 78 से कांग्रेस प्रत्याशी कुसुम वर्मा, वार्ड 90 से प्रत्याशी मोहन गुरुंग, वार्ड 91 से कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत कौर के समर्थन में जनसभाओं में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करके ईमानदार निगम की स्थापना का वायदा किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।