भोजन माताओं ने किया सचिवालय कूच, परियोजना निदेशालय का भी किया घेराव

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीटू से संबद्ध भोजन माता यूनियन ने 12 माह मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। सचिवालय से कुछ पहले ही उन्हें रोक दिया गया। इस पर सड़क पर ही सभा के पश्चात नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के माध्यम मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस प्रदर्शन के पश्चात भोजन माताओं परियोजना निदेशालय का भी घेराव किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोमवार को राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के निकट सीटू के कार्यालय से भोजनामाताओं ने सचिवालय की ओर कूच किया। पुलिस ने सचिवालय के पास प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस पर सड़क में ही सभा का आयोजन किया गया। सभा में सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि तीन मार्च 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोजन माताओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उस दौरान सीएम से मानदेय बढ़ाने, 12 माह का मानदेय देने, भोजनमाताओं से अतिरिक्त कार्य न लेने, भोजन माताओं को कामगार घोषित करने, भोजनमाताओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने, सेवानिवृति के पश्चात ग्रेजुएटी, पेंशन देने, भोजन माताओं काम से हटाने पर रोक लगाने सहित अन्य मांग की गई थी। इन मांगों को लेकर सीम की ओर से भी आश्वासन मिला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर भोजन माता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट, महामंत्री रेखा राणा, उपाध्यक्ष विजया डंगवाल, ऐश्वर्या जुयाल, सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, अभिषेक भंडारी, विमला कौशल आदि ने विचार व्यक्त किए। प्रदर्शनकारियों में नितिन बांठियाल, कमला गुरुंग, बबीता, रजनी रावत, सुनीता के साथ ही उद्यम सिंह नगर, पौड़ी, चमोली, देहरादून से भोजनमाताएं शामिल थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन के पश्चात भोजनमाताएं परियोजना निदेशालय ननूरखेड़ा पर प्रदर्शन करने गईंष उन्होंने निदेशालय का घेराव किया। निदेशालय में संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला से वार्ता के बाद उन्होंने आश्वाशन दिया कि वे उनकी मांगों पर कार्रवाई के लिए प्रयास करेंगे। शीघ्र ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मांगों पर निर्यण लिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।