रिलायंस के खिलौना ब्रांड हैमलीज ने खोला कुवैत में पहला स्टोर

रिलायंस रिटेल से जुड़े खिलौना ब्रांड हैमलीज ने कुवैत में अपना स्टोर लॉन्च किया है। हैमलीज को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलौना ब्रांड माना जाता है। 1170 वर्ग मीटर में फैला यह स्टोर कुवैत के मशहूर लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन ‘द एवेन्यूज मॉल’ में खोला गया है। हैमलीज का कुवैत में यह पहला स्टोर है। हालांकि गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) में खाड़ी के कई देश आते हैं, उनमें हैमलीज का यह नौंवा स्टोर है। यूएई और कतर के बाद अब पूरे क्षेत्र में ब्रांड अपनी स्थिती को मजबूत कर रहा है। कंपनी के 13 देशों में 187 स्टोर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुवैत के ‘द एवेन्यूज़ मॉल’ में हैमलीज स्टोर को सभी उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। स्टोर में 100 से ज़्यादा ब्रैंड के 10000 से ज़्यादा खिलौनें मिलेंगे। लेगो, बार्बी, हॉट व्हील्स, मार्वल, बिल्ड-ए-बेयर, बैंडाई और कैंडीलिशियस जैसे मशहूर खिलौने यहां बच्च देख व खरीद सकेंगे। साथ ही ‘रैलीज़’ नाम का एक हाई-एनर्जी रेसट्रैक भी यहां खरीदा जा सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैमलीज ग्लोबल के सीईओ सुमीत यादव ने कहा कि हम काफी समय से कुवैत में स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित थे। ‘द एवेन्यूज’ स्टोर खोलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक क्षण है। नए बाजारों में हैमलीज को लेकर प्रतिक्रिया हमेशा जबरदस्त रही है, और हमें विश्वास है कि अपने विश्व स्तरीय मॉल के साथ कुवैत सिटी भी अपवाद नहीं होगा। हम जीसीसी में विस्तार करना जारी रखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैमलीज ने मिडिल ईस्ट रिटेल ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी में यह स्टोर खोला है। लॉन्च के मौके पर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, मिडिल ईस्ट रिटेल कंपनी के सीईओ नबील दाउद ने कहा कि कुवैत में हैमलीज का आना एक सम्मान की बात है। इस ब्रांड को यहाँ पहले से ही प्यार मिल रहा है। बहुत से कुवैती परिवार हैमलीज के साथ ही बड़े हुए हैं, उन्होंने विदेशों में इसे देखा है और पीढ़ियों पुरानी यादें संजोए हुए हैं। यह स्टोर उनका है। हमारी भूमिका बस हैमलीज स्टोर को उनके घर के करीब लाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन के मौके पर बहुत से समारोह आयोजित किए गए। इसमें मॉल में एक जीवंत परेड, आधिकारिक रूप से दरवाजे खोलने के लिए एक पारंपरिक घंटी बजाने की रस्म, बच्चों के प्रिय पात्रों और नायकों की जीवंत प्रस्तुतियां शामिल थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।