जियो फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में भी बना सरताज, दबदबा कायम

रिलायंस जियो की जियोएयरफाइबर सेवा ने भारत में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) के जरिए घरों को जोड़ने की रफ्तार को नया आयाम दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जियो ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 20 लाख नए घरों को जोड़ा, जो भारती एयरटेल की तुलना में तीन गुना अधिक हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो ने बताया कि उसके 45 लाख घर अब 5G फ़िक्स्ड वायरलेस आधारित जियोएयरफाइबर से जुड़े हैं, जो इस तिमाही में कुल नए कनेक्शनों का 85% है। खास बात यह है कि इनमें से 70% ग्राहक देश के सबसे बड़े एक हज़ार शहरों से बाहर के हैं, जिससे यह साफ होता है कि छोटे शहरों और कस्बों में इस सेवा की जबरदस्त मांग है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो बना भारत का सबसे बड़ा होम ब्रॉडबैंड ऑपरेटर
सीएलएसए रिसर्च के अनुसार, जियो के कुल 1.7 करोड़ घरेलू ग्राहक हो गए हैं, जो एयरटेल के 92 लाख ग्राहकों से 90% अधिक हैं। दोनों कंपनियों का भारत के होम ब्रॉडबैंड बाजार में लगभग 60% हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की 5जी स्टैंडअलोन तकनीक और संपूर्ण भारत में एफडब्लूए उपलब्धता ने इसे अन्य कंपनियों से आगे कर दिया है। दूसरी ओर, एयरटेल ने अपनी हालिया निवेशक कॉल में बताया था कि उसकी 5जी एनएसए (नॉन-स्टैंडअलोन) आधारित एफडब्लूए सेवा 2000 शहरों में उपलब्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियोएयरफाइबर जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्लूए प्रदाता
मोतिलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, “बहुत ही कम समय में जियो ने अपनी एफडब्लूए सेवा जियोएयरफाइबर को 45 लाख घरों तक पहुंचा दिया है और अगले कुछ तिमाहियों में यह दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्लूए प्रदाता बन सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, भारत 2027 तक अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा 5जी एफडब्लूए बाजार बन सकता है। सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियोएयरफाइबर की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और उपभोक्ताओं की बदलती कंटेंट खपत आदतों से होम ब्रॉडबैंड बाजार में जबरदस्त उछाल आने वाला है। सीएलएसए का अनुमान है कि घरेलू कनेक्टिविटी और बंडल्ड कंटेंट से सालाना 11-15 अरब डॉलर का राजस्व मिल सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो की बढ़त, एयरटेल के लिए चुनौती
जियो की आक्रामक रणनीति और व्यापक 5जी नेटवर्क विस्तार इसे भारत के डिजिटल परिदृश्य में और मजबूत बना रहे हैं। वहीं, एयरटेल भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल, जियो ने भारत में होम ब्रॉडबैंड क्षेत्र में स्पष्ट बढ़त बना ली है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।