दुर्घटना के मृतक मजदूरों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दे सरकार: सीटू

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने बुधवार की रात को देहरादून में राजपुर रोड पर कार की टक्कर से मारे गए मजदूरों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। गौरतलब है कि ओवरस्पीड मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे चार मजदूरों के साथ ही स्कूटी पर भी टक्कर मार दी थी। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा है कि पैसे वाले व रसूखदार लोगों ने मजदूरों को कीड़े मकोड़े की तरह अपनी कार से रौंद डाला है। इससे बेकसूर मजदूरों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों सहित सभी मृतक मजदूरों के परिजनों को सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः ओवरस्पीड मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे मजदूरों और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, चार की मौत, दो घायल
उन्होंने भवन एवं अन्य सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड से भी मांग की है कि बोर्ड को भी उन मजदूरों के परिजनों की आर्थिक मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि बोर्ड की साइड पिछले एक वर्ष से नए पंजीकरण के लिए नहीं चल रही हैं। इससे निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण ना होने से बोर्ड से असली मजदूरों को लाभ भी नहीं मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मांग की कि बोर्ड को मजदूरों के बीच उनके कार्यस्थल पर ही जा कर कर पंजीकरण करना चाहिए। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटनाओं में मृतक मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता सहित अन्य लाभ मिल सके। उन्होंने चेताया कि बोर्ड की कार्य शैली नहीं सुधरी तो वे बोर्ड मुख्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने मांग की कि दोषियों को कतई बक्शा नहीं जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।