ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, यूरोप के विशेषज्ञों ने दी छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आयोजित कार्यशाला में यूरोप के विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को जैविक डेटा का विश्लेषण करने की पांच दिवसीय ट्रेनिंग दी। कार्यशाला में यूरोपियन बायोइन्फोरमेटिक्स इंस्टीट्यूट, युनाईटेड किंगडम के डा. जॉर्ज बतिस्ता दा रोचा व डा. लुईस पावला मिराबुएनो विशेषज्ञों के रूप में मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटेंशनल उपकरणों व तरीकों की मदद से अनुवांशिक डेटा के संशोधन, डेटा को समझ कर उसका विश्लेषण करने, जीनोम अध्ययन के लिए जीनोम ब्राउसर का उपयोग, वेरियेंट इफैक्ट प्रिडिक्टर से जीन की पहचान करने व एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस आदि की ट्रेनिंग दी। विशेषज्ञों ने एनसेम्बल वेबसाईट की कार्य प्रणाली पर भी प्रकाश डाला। इस ट्रेनिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों से चयनित 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि यह ट्रेनिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने यूरोपियन बायोइन्फोरमेटिक्स इंस्टीट्यूट क्रैम्ब्रिजशायर यूनाईटेड किंगडम के सहयोग से किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।