ग्राफिक एरा की टीमों ने आदि कैलाश दौड़ मार्ग पर लगाए कैंप
ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों की टीम ने आदि कैलाश परिक्रमा दौड़ में एथलीटों को पांच दुर्गम स्थानों पर अपनी सेवाएं मुहैया कराई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट के विशेषज्ञों की टीम ने गुंजी घाटी, कुटी गांव, जोलिंगकोंग गांव आदि कैलाश और काला पानी घाटी में अपना कैंप लगाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिजियोथैरेपी शिविर में एथलीटों को मैन्युअल थेरेपी, ट्रिगर प्वाइंट रिलीज और ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी सेवाएं प्रदान की गई। इस कैंप का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईटीबीपी के सहयोग से किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




