दिल्ली की गणतंत्र परेड में शामिल ग्राफिक एरा के एनसीसी कैडेट्स को मिले 51-51 हजार

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स ने आज ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला से मुलाकात की। चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने दोनों कैडेट्स को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और दोनों को 51-51 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। ये छात्र ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विनायक ठाकुर, कैडेट बीएससी नर्सिंग के मानस ध्यानी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परेड में शामिल दोनों कैडेट्स ने फ्लैग एरिया व प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लिया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट विनायक को उत्तराखंड निदेशालय (आर्मी विंग) के बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया। वह उत्तराखंड से डीजी कमेंडेशन का सम्मान प्राप्त करने वाला एकमात्र कैडेट हैं। इसके अतिरिक्त कैडेट विनायक को सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास्टर ऑफ सेरेमनी व एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिये चयनित किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।