सीएम के सर्वाधिक कार्यकाल को पूरा करने वाले एनडी तिवारी के रिकार्ड को तोड़ेंगे धामी: महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की सीएम के सर्वाधिक कार्यकाल को पूरा करने वाले एनडी तिवारी के रिकार्ड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तोड़ेंगे और उनके नेतृत्व मे भाजपा फिर जीत की हैट्रिक बनायेगी। भट्ट ने पंचायत चुनावों की नई तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता का भरोसा जताया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी, समर्थित प्रत्याशी पैनल पर विचार शुरू करते हुए शीघ्र फाइनल नामों की घोषणा करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कांग्रेसी बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव एक चरण में हों या दो में यह चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन यह निश्चित है कि भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है और यही कांग्रेस की चिंता है। मुख्यमंत्री धामी के 4 वर्ष पूर्ण होने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सबसे अधिक कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री भी बनेंगे और उनके ही नेतृत्व में भाजपा 27 में हैट्रिक भी लगाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सीएम धामी इस दिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री, एनडी तिवारी के बाद सर्वाधिक समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने की सीमा को पार कर रहे हैं। उन्हे लग रहा है कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऐसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जो एनडी तिवारी जी से भी ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहेंगे। इतना ही नहीं अगला चुनाव भी पार्टी मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं और हमारी सरकार तीसरी बार रिकॉर्ड बहुमत से बनेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने हाईकार्ट के निर्णय के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नई तारीखों पर संतोष जताया। साथ ही पंचायत क्षेत्रों के सभी मतदाता और प्रदेशवासियों को भी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भट्ट ने कहा कि कुछ विलंब से सही से ही सही, लेकिन चुनाव घोषित हो गए हैं। यह ठीक है कि सभी चाहते थे कि चुनाव थोड़ा जल्दी कांवड़ यात्रा से पहले होते। फिर भी जुलाई माह में ही चुनाव संपन्न होना राज्य के हित में है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों की बात है तो पार्टी ने आज से ही पर्यवेक्षक की ओर से तैयार,समर्थित प्रत्याशियों के नामों के पैनल पर विचार करना शुरू दिया है। शीघ्र ही फाइनल नामों की घोषणा करनी प्रारंभ हो जाएगी और 2 जुलाई तक लगभग सभी नामों का ऐलान हो जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।