सांप्रदायिक सौहार्द, जनमुद्दों पर हस्तक्षेप के संकल्प के साथ सीपीएम का सम्मेलन संपन्न, शिव प्रसाद देवली बने जिला सचिव
देहरादून में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 17वां जिला सम्मेलन मजबूत पार्टी के निर्माण, सांप्रदायिक सौहार्द एवं जनमुद्दों पर प्रभावी हस्तक्षेप के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कालूमल धर्मशाला में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में 22 सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गई। शिवप्रसाद देवली जिलासचिव चुने गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही सचिव मंडल में राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, कमरूद्दीन, माला गुरूंग, कृष्ण गुनियाल, पुरूषोत्तम बडोनी, भगवन्त पयाल, शम्भूप्रसाद ममगांई, रंजन सोलंकी, नुरैशा अन्सारी, विनोद खंडूरी, एनएस पंवार, भगवान सिंह चौहान, सुधा देवली, अमर बहादुर शाही, अर्जुन रावत, प्रदीप कुमार, रविन्द्र नौडियाल को शामिल किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य सम्मेलन के लिए 33 प्रतिनिधियों को चुना गया। सम्मेलन में साम्प्रदायिकता के खिलाफ, बिगड़ती कानून व्यवस्था, श्रम कानूनों के बदलाव के खिलाफ, महिलाओं की समस्या, दलित समाज की समस्याएं, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ प्रस्ताव, सामाजिक न्याय और आरक्षण के सवाल पर प्रस्ताव, बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव, निजीकरण व मौद्रिकरण के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सम्मेलन कि अध्यक्षता कमरूद्दीन, माला गुरूंग, इन्दु नौडियाल, अनन्त आकाश, शिवप्रसाद देवली के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की। सम्मेलन का समापन अध्यक्ष मंडल की ओर से माला गुरूंग ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।