राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार की शिकायत राज्यपाल के करेगी कांग्रेसः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गुरुवार 23 जनवरी को संपन्न हुए प्रदेश के निकाय चुनाव में पिछले निकाय चुनावों के मुकाबले चार प्रतिशत कम मतदान हुआ। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग व प्रदेश सरकार की कमजोर तैयारियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है। उसका मतदान प्रतिशत के हिसाब से राज्य में सौ में 96 वां स्थान आना अपने आप में राज्य में संपन्न हुए चुनावों में हुई अव्यवस्थाओं की पोल खोलता है। जहां वीवीआईपी मतदाताओं की भरमार है, जिसमें अनेकों वीवीआईपी समेत हजारों आम मतदाता वोट देने से वंचित रह गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि राज्य के ग्यारह नगर निगमों में सबसे अधिक वोट रुद्रपुर में व सबसे कम वोट देहरादून में 55.9 प्रतिशत पड़े। इसका कारण जहां एक ओर बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में ना होना या गलत होना रहा। साथ ही वोट के लिए कम मतदान केंद्रों व कम बूथों का होना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वृद्ध व महिला मतदाता लंबी लंबी लाइनों के कारण वोट दिए बिना ही वापस घरों को चले गए। इसके कारण मतदान प्रतिशत में भारी कमी आई। कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि वे राज्य राज्य निर्वाचन आयोग व सरकार के द्वारा हुई इस बड़ी चूक के खिलाफ मतगणना के बाद राज्य के राज्यपाल से इसकी शिकायत दर्ज करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।