हरिद्वार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के चार युवकों की मौत, एक घायल
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में बुधवार की देर रात सड़क किनारे ट्रक से एक कार के टकराने से हरियाणा के चार युवकों की जान चली गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा शनिदेव मंदिर के पास हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में रेवाड़ी जिले के लिसाड़ी गांव निवासी पांच युवक बुधवार देर रात हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, कार में बैठे केयर सिंह (35वर्ष) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य (38 वर्ष) पुत्र हवा सिंह, मनीष(36 वर्ष) पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्रकाश (40 वर्ष) पुत्र रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिपाल पुत्र घांसीराम को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।