बीजेपी नेता कर्नल कोठियाल की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती, कांग्रेस नेता धस्माना पहुंचे अस्पताल

बीजेपी नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमें ये पता नहीं कि बीजेपी के नेता उनके हालचाल को पूछने पहुंचे या नहीं, लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना उनसे मिलने जरूर पहुंचे। उत्तराखंड को इसीलिए देवभूमि कहा जाता है। यहां राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता को छोड़कर व्यक्तिगत मामलों में कोई भी किसी के साथ खड़ा हो जाता है। मैक्स अस्पताल में भर्ती कर्नल कोठियाल से धस्माना ने मुलाकात की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। कर्नल कोठियाल दो दिन से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता कर्नल अजय कोठियाल को हार्ट संबंधी परेशानी के चलते देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नल कोठियाल पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी में थे। आप के मुखिया एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सीएम का चेहरा घोषित कर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। चुनावों में हार के बाद कर्नल कोठियाल बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब जब वह बीमार हुए तो कांग्रेस नेता धस्माना तो उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन बीजेपी के कौन कौन नेता उनका हाल चाल जानने को पहुंचा, ये हमें मालूम नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि अचानक तबीतय बिगड़ने पर कर्नल कोठियाल को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल कर्नल अजय कोठियाल की तबीयत स्थिर बनी हुई है। उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल की कुशल क्षेम लेने आज सुबह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मैक्स अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके परिजनों व उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से बातचीत की। धस्माना ने आईसीयू में कर्नल कोठियाल से मुलाकात की व उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।