हैवान निकला सगा भाई, बहन से साथ करता था दुष्कर्म, तेजाब डालने की देता था धमकी, जुल्म बढ़े तो बहन पहुंची थाने
जिस भाई के हाथ में बहन राखी बांधती आ रही थी, अचानक वह हैवान बन गया। उसने भाई और बहन के पवित्र रिश्तों को भी तार तार कर दिया। वह बहन को जबरन नशा कराने लगा। उसके साथ दुष्कर्म भी करता रहा। जब भाई के ज्यादा जुल्म बढ़ गए तो बहन ने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मामला उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र की एक युवती ने थाने में शिकायत दी कि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है। वर्तमान में उनके माता पिता कहां रहते हैं। इसकी जानकारी उसे नहीं है। वह अपने सगे भाई के साथ रायपुर क्षेत्र में रहती है। उसका भाई ई-रिक्शा चलाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि भाई हर रोज बहन के कमरे में आता था और नशा करवाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर उसे पीटता था। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर आरोपित तेजाब से जलाने की भी धमकी देता था। पीड़िता के अनुसार, वह किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।