इससे बेहतर और क्या होगा, ग्राफिक एरा के छात्र और छात्राओं ने की आईआईएम इंदौर में ट्रेनिंग

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा अपने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में छात्र और छात्राओं के दल को आईआईएम इन्दौर में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दल में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए इम्पैक्ट कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने इन्दौर स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट में स्टूडेन्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यह ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को मैनेजमेण्ट, मार्केटिंग, एकाउटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स व अन्य क्षेत्रों की बारीकियां पढ़ाई गई। इसमें मैनेजमेण्ट से जुड़ी स्ट्रैटेजीस, कन्सेप्ट्स व माॅडल्स भी शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईआईएम इन्दौर के प्रोफेशनल्स ने छात्र-छात्राओं को यह ट्रेनिंग दी। यह ट्रेनिंग प्रबन्धन के बदलते परिदृश्य में छात्र-छात्राओं के विकास, कौशल और नेतृत्व को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।