देहरादून से मसूरी जाते समय बाइक सवार दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल
देहरादून से मसूरी जाते समय बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा देहरादून मसूरी मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के निकट हुआ।
देहरादून से मसूरी जाते समय बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा देहरादून मसूरी मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के निकट हुआ। पुलिस के मुताबिक, दो दोस्त बाइक पर देहरादून से मसूरी जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई। इससे दोनों गहरी खाई में जा गिरे। बाइक सड़क पर ही पलट गई था।हादसे की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई के बीच में फंसे युवक सूरज (20) पुत्र राजदेव प्रसाद निवासी पटेल नगर देहरादून को बाहर निकाला। 108 की मदद से उसे देहरादून अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, दूसरे युवक की सुनील टम्टा मौत हो गई थी। शव को खाई से निकालने में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।





