Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 8, 2025

उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर चार हजार के पार, सात हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ, 21 मई को खुलेंगी परचून की दुकानें

उत्तराखंड में एक दिन राहत के बाद मंगलवार को फिर नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार हो गया। मंगलवार 18 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4785 नए कोरोना के संक्रमित मिले।


उत्तराखंड में एक दिन राहत के बाद मंगलवार को फिर नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार हो गया। मंगलवार 18 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4785 नए कोरोना के संक्रमित मिले। 7019 लोग स्वस्थ हुए। राहत की बात ये है कि कई दिनों के बाद मौत का आंकड़ा सौ से नीचे आया। मंगलवार को 79 लोगों की कोरोना से मौत हुई।


सोमवार 17 मई 3719 नए संक्रमित मिले थे और 136 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। रविवार 16 मई को 4496, शनिवार को 15 मई को 5654, शुक्रवार 14 मई को 5775, गुरुवार 13 मई को प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार 18 मई को 375 केंद्र में 23750 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन 549 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह तक और बढ़ा दिया गया है।


एक्टिव केस हुए 76232
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 76232 हो गए हैं। अब कुल संक्रमितों का संख्या 2957750 हो गई है। इनमें 209196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 5132 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.74 फीसद है।
सर्वाधिक संक्रमित दून में
नए संक्रमितों का आंकड़ा नीचे आने के बाद मंगलवार को दून में फिर से नए संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई। दून में 1226, हरिद्वार में 555, पौड़ी गढ़वाल में 509, नैनीताल में 442, उधमसिंह नगर में 372, टिहरी में 348, अल्मोड़ा में 320, रुद्रप्रयाग में 241, चमोली में 195, उत्तरकाशी में 174, बागेस्वर में 161, चंपावत में 124, पिथौरागढ़ में 118 नए संक्रमित मिले।


एक सप्ताह और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और 25 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के सभी को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी है। शादियों में 20 लोगों की अनुमति है। फिलहाल इस संख्या को कम नहीं किया जाएगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोराना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है। इसलिए जब दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी। आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा।


ये हैं नियम
इस बार कोविड कर्फ्यू में पिछले कोविड कर्फ्यू के दौरान व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया गया।
-आगामी 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू किया गया है।
-शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों अनुमति होगी और 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
-मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू मान्य होगा।
-अंत्येष्ठि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगो को कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।
-हेल्थ इमरजेंसी और परिजन मृत्य के मामले में e pass आवेदन पर दिया जाएगा।
-बैक के अनुरोध पर बैंक अवधि 10 बजे से 2 बजे दिन कार्यविधि की गई। यही व्यवस्था राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर भी लागू होगी।
-हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है। वाहन में 50 फीसद की क्षमता अनुमन्य होगी।
-सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
-21 मई को परचून, राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी।
-यूपी सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता तो नही होगी, परन्तु पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
-उधोगो के लिये मजजूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।


549 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 549 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 116, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 55, पौड़ी में 19, उत्तरकाशी में 93, उधमसिंह नगर में 70, चंपावत में 34, चमोली में 14, टिहरी में 49, रुद्रप्रयाग में 24, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page