समान नागरिक संहिता कानून लागू करने पर विधान सभा मंगलोर में धन्यवाद रैली, सीएम धामी ने चलाया ट्रैक्टर

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर बीजेपी सरकार ने इस मुद्दे को इवेंट में बदल दिया। जश्न मनाकर अब सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है। इसके तहत इस मुद्दे पर धन्यवाद रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में स्थित विधान सभा मंगलोर के लिब्बरहेड़ी में रैली निकाली गई। इसमें सीएम धामी खुद ट्रैक्टर चलाकर चौधरी ओमपाल ढाबा लिब्बरहेडी से स्वीटी फार्म लिब्बरहेडी में कार्यक्रम तक पहुंचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिकता संहिता कानून लागू करने पर संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना साकार किया है। इसमें सभी वर्गों एवं धर्मो के लिए एक समान कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। कहा कि ये मेरा स्वागत एवं सम्मान नहीं है, बल्कि सवा करोड़ उत्तराखंड वासियों का सम्मान है।
नोट- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के दायरे में जनजातियों को नहीं लाया गया है। ऐसे में इस कानून में एकरूपता पर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। इसमें किसान सम्मान निधि, किसानों को उचित मूल्य एवं किसानों की फसलों का बीमा, किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए 14 हजार करोड़ की 7 नई परियोजना पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। साथ हीं किसानों को बागवानी के क्षेत्र में 80%प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा की गेहूं की खरीद में 20 रुपए प्रति कुंतल का बोनस दिया जा रहा है। गन्ने के रेट में भी 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 1200 करोड़ की लागत से नई सेब नीति,कीवी नीति,ड्रैगन फ्रूट नीति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भ्रष्टाचार करने वाले पर किया जाएगा कड़ा प्रहार
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों एव कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी करवाई कि जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जमीन घोटाले मामले पर बड़ी करवाई करते हुए आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलौर विधानसभा के लिए की घोषणा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मंगलौर ग्राम सभा लिब्बरहेडी में महाराजा सूरजमल के नाम से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। साथ ही विधानसभा मंगलौर में सर्की रजवाहे की पटरी जो मंगलौर से गुरुकुल, लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर ) के पुल तक सड़क पक्की की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह और कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने भी विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहिला, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल के साथ ही तमाम बीजेपी से जुड़े लोग, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुड़की प्रेमलाल, लक्ष्मी राज चौहान भी मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।