नगर निगम देहरादून में मोहल्ला समिति में 90 करोड़ के घोटोले की रिकवरी करने की उठाई मांग, एमएनए और मेयर को दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नगर निगम में मोहल्ला स्वच्छता समिति में 90 करोड़ के घोटाले के आरोपियों से रिकवरी करने की मांग की है। इस मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में मेयर सौरभ थपलियाल और मुख्य नगर अधिकारी नमामि बंसल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने देहरादून नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान में मोहल्ला स्वच्छता समिति के नाम पर भ्रष्टाचार प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि हमने आरटीआई और पत्राचार के माध्यम से 2019 से 2024 तक मोहल्ला समिती में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार का खुलासा किया। इस पर निगम को जाँच बैठानी पड़ी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सौरभ थपलियाल को इस विषय पर 17 फरवरी 2025 को तथ्यों सहित शिकायती पत्र दिया था। इस पर जांच के बाद नगर निगम ने एफआई आर के लिए पुलिस को छह जून 2025 को पत्र दिया था। जाँच में 99 कर्मचारियों को फर्जी पाया गया और 90 करोड़ का सरकारी धन का भ्रष्टाचार हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि हमने शिकायत पर नियमानुसार जांच कराई। दोषियों के खिलाफ एफआईआर के लिए नगर निगम ने पुलिस को लिखा है। अब रिकवरी के विषय पर पुनः जाँच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नवीन रमोला, गगन छाछर, नितिन चंचल, रोहित अरोड़ा, आशीष, इन्द्रपाल सिंह आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।