हल्द्वानी पुलिस ने मुंबई से फिल्म डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, अब तक बनाई 16 फिल्में, बड़े स्टार कर चुके हैं अभिनय, जानिए वजह

उत्तराखंड में नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस ने एक नामी फिल्म निर्देशक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इस फिल्म डायरेक्टर ने अब तक करीब 16 फिल्में बनाई हैं। उसकी फिल्म में बड़े बड़े नामी स्टार काम कर चुके हैं। फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को अपर मुख्य नायायिक मिजिट्रेट की अदालत से एक साल के कारावास और 5110000 रुपये की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ था और वर्ष 2022 से फरार चल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कवल शर्मा का परिचय
कवल शर्मा पुत्र चमन लाल शर्मा द्वारा कृष्णा 103 एवर साईन नगर रिंग रोड़ मलाड़ वैस्ट मुम्बई महाराष्ट्र व बी-102 कृष्णा उत्सव नियर मूवी टाईम खण्डेलवाल ले आउट लिंक रोड़ कछपढा स्टॉप मलाड़ पश्चिम मुम्बई में रहता था। वर्तमान में वह 12 शिल्पा जुहू रेजीडेन्सी के पीछे जे डब्लू मैरिएट होटल के सामने ख्वाजा अब्बास लेन में रह रहा था। कवल शर्मा बॉलीवुड के हिन्दी फिल्म डायरेक्टर है। उसने अभी तक कुल 16 हिन्दी फिल्म बनाई हैं। इसमें पहली फिल्म- जीते है शान से, है। अन्य फिल्म हीरालाल पन्नालाल, नमक, जिम्मेदार, गुनाहो का देवता, उस्ताद, मर मिटेंगे, दिल्ली आई, आदि हैं। उनके निर्देशन में बनी फिल्मों में संजय दत्त, गोविन्दा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेन्द्र आदि अभिनेताओ ने काम किया है।
ये हैं आरोप
आरोप है कि कवल शर्मा की मुलाकात 2013 मे नैनीताल जिले के एक व्यापारी की मॉडल बेटी से हुई थी। उस समय कवल शर्मा की फिल्म- दिल्ली आई, रिलीज होने वाली थी। कवल शर्मा के पास उस समय पैसे कम थे। उसने व्यापारी की सुपर माडल बेटी से 35 लाख रुपये उधार लिए। साथ ही वादा किया कि फिल्म के रिलीज होने के दिन से 30 दिन के भीतर मुनाफे के साथ कुल 50 लाख रुपये वापस वापस कर देगा। साथ ही उसने मॉडल को 50 लाख चेक दिए थे। खाते में रकम नहीं होने पर सारे चेक बाउंस हो गए।
कोर्ट ने सुनाई थी एक साल की सजा और लगाया जुर्माना
व्यापारी की सुपर माडल बेटी ने वर्ष 2015 मे कवल शर्मा के खिलाफ कोर्ट मे धारा 138 एनआई एक्ट का वाद दायर किया था। इसमें कवल शर्मा को 17 जनवरी 2019 को अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने एक साल का कारावास के साथ ही वर्ष का कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उस पर 5110000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सजा के विरुद्ध कवल शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल के न्यायालय में अपील की और उसे इस मामले में 19 फरवरी 2019 को अपील जमानत गई। नौ मई 2022 को कवल शर्मा की अपील को खारिज कर दिया गया।
चल रहा था फरार
जब कवल शर्मा की अपील को खारिज किया गया, तब वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ और तब से ही फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध कई बार समन और वारंट जारी किए गए, लेकिन वह न्यायालय में पेश नहीं हुआ। इस पर उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही विवेचना में सहयोग न करने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए।
एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर कार्रवाई
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एसएसपी नैनीताल ने समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट के शत प्रतिशत तमील कराने के सख्त दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस टीम ने सात जून 2025 को कवल शर्मा को सिटी मॉल कम्पाउण्ड रिंग रोड थाना अम्बोली अन्धेरी मुम्बई से गिरफ्तार किया कर लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।