साधना जोशी की कविता संग्रह-सड़क है जिंदगी, का विमोचन
साधना जोशी की ओर से रचित कविता संग्रह- सड़क है जिंदगी का विमोचन समारोह का आयोजन उत्तरकाशी जिले में रेडक्रॉस भवन विश्वनाथ चौक में किया गया। इसमे शिक्षा जगत के जाने माने व वर्तमान में ऋषिराम शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ एसके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं, विकासखंड डुंडा के शिक्षा अधिकारी विक्रम जोशी, विश्वनाथ मंदिर के पुजारी व वर्तमान में चारधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय पूरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभव साहित्य संगीत कला मंच की अध्यक्ष आभा बहुगुणा ने की। संचालन डॉ मीना नेगी ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साधना जोशी के बारे में
साधना जोशी उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती गांव जोगथ मल्ला में रहने वाले गीताराम व शैला देवी जगूड़ी के घर में जन्मी हैं और जोशियाड़ा उत्तरकाशी के जोशी परिवार संजय जोशी के परिवार में ब्याही हैं। वो एक बेहतरीन शिक्षिका, लेखिका व शानदार कवियत्री है। साहित्य और लोक संस्कृति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान में साधना जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सौरा भटवाड़ी उत्तरकाशी में हिंदी विषय की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनके दो कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें पहला “दोहरी भूमिका” और दूसरा “सड़क है जिंदगी” है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम आयोजन के बारे में
पुस्तक का मुख पृष्ठ मुकुल बडोनी ने अपनी चित्रकला से बनाया है। पुस्तक की समीक्षा खजान सिंह चौहान ने लिखी है। इस आयोजन में पुस्तक की समीक्षा आशिता डोभाल ने की। इस कविता संग्रह में कुल 54 कविताएं है और चार भागों में लिखी गई हैं। यै हैं अनुभूति के स्वर, प्रकृति के स्वर, पक्षियों के स्वर, विविध स्वर। सड़क है जिंदगी की रचिएता साधना जोशी इस कविता संग्रह में कहती है कि हमारे जीवन के विभन्न अनुभवों और उन अनुभवों में शामिल भाव और लोग प्रकृति और पक्षियों के भावों का एहसास इन कविताओं में संजोया गया है। इसकी भाषा शैली बिल्कुल सरल है सुगम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में साहित्यकारों रचनाकारों द्वारा इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि आज की नई पीढ़ी दिनों दिन नशे की गिरफ्त में आ गई है। अगर साहित्य, संगीत और कला का बालपन में संचार किया जाय तो समाज में नवचेतना का विकास संभव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
डॉ शंभू प्रसाद नौटियाल, माधव जोशी, शैलेंद्र नौटियाल, अजय नौटियाल, राजेश जोशी, अर्चना रांगड़, बलवंत असवाल, अतोल सिंह महर, उषा जोशी, कल्पना असवाल, गोपाल जोशी, राखी सिलवाल, निधि जोशी, तनुजा बिष्ट, नितिन, देवराज, धीरेंद्र जोशी, कृष्णानंद बिजल्वाण आदि लोग उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।