उत्तराखंड में बारिश से तबाही, उत्तरकाशी में बादल फटने से नौ मजदूर लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट, 72 से ज्यादा सड़क बंद, चारधाम यात्रा रोकी

उत्तराखंड में बारिश से तबाही भी शुरू हो चुकी है। उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से 19 मजदूरों में से नौ मजदूर लापता हैं। कुल 72 से ज्यादा स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे सहित अन्य सड़कें जगह जगह अवरुद्ध हो गई हैं। कहीं अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, तो मैदानी इलाकों में देहरादून और अन्य स्थानों पर भी जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते फिलहाल चारधाम यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई है। इससे रास्तों में भी यात्री फंसे हुए हैं। देहरादून मसूरी मार्ग पर डियर पार्क के निकट पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर इस सड़क को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। यातायात को ओल्ड मसूरी रोड यानि राजपुर की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस स्थान जहां सड़क अवरुद्ध हुई उसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोहन खत्री ने कई बार आवाज उठाई। फिर भी सरकार नहीं चेती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी में बड़ा हादसा
उत्तराखंड में भारी बारिश से कई इलाकों में मार्ग अवरुद्ध हैं। जगह-जगह पर हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। जेसीबी से रास्ता खोलने की कवायद भी जारी है। पर्वतीय जिलों के साथ ही कई मैदानी जिलों में शनिवार रात से मूसलाधार वर्षा चल रही है। उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से एक होटल के निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूर लापता हैं। वहीं यमुनोत्री हाइवे 10 मीटर वॉशआउट हुआ है। जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाइवे पर पालीगाड़ से 4 किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास रात करीब 3 बजे बादल फटने की घटना हुई। इससे पानी के तेज बहाव में नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना है। साथ ही करीब 10 मीटर यमुनोत्री हाइवे बह गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीएम ने दी जानकारी
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के मुताबिक, सिलाई बैंड के पास एक होटल निर्माणाधीन है। इसके मजदूर नजदीक कैंप में निवास कर रहे थे। कैम्प में करीब 19 मजदूर थे। जिसमें 9 मजदूर लापता हैं। वहीं, भारी मलबा आने से सिलाई बैंड के पास करीब 10 मीटर नेशनल हाइवे का हिस्सा भी वाश आउट हुआ है। इसके पुनर्निर्माण में समय लग सकता है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस व राजस्व की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे समेत 72 से ज्यादा मार्ग बंद
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश के बाद जगह-जगह मार्गों पर मलबा आ गया है। इससे 72 मार्ग से ज्यादा मार्ग बंद हो गए हैं। सबसे अधिक 21 मार्ग चमोली जिले के हैं। बदरीनाथ हाईवे पार्थाडीप और सिरोबगड़ में देर रात से बंद चल रहा है। सोनला में दलदल होने से यात्रियों के वाहन फंस रहे हैं। कर्णप्रयाग नैनीताल हाईवे रन्डोली के पास गदेरे में मलबा आने से बंद हो गया है। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर काफी संख्या में लोग फंस गए है। कई लोग मलबे से ही होकर सड़क पार कर रहे हैं। यमुनोत्री हाईवे पालिगाड, कुथनोर, झाझरगड के पास और गंगोत्री हाईावे नेताला बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खतरे के निशान से ऊपर नदियों में बहाव
इधर, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में स्थित बद्रीनाथ और केदारनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। दोनों जनपदों में पुलिस नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रही है और तीर्थ यात्रियों व अन्य लोगों को नदी किनारे जाने से भी रोकने की अपील की है। चमोली जिले में वर्षा से कई जगह हाइवे पर मलबा और भूस्खलन आने से मार्ग बाधित हुए हैं। मलबा आने से कमेडा नंदप्रयाग में हाइवे बंद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम की स्थिति
शनिवार की रात से उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में शुरू हुई बारिश आज रविवार 29 जून को भी जारी है। राजधानी देहरादून में तो कई जगह बरसाती नदियों के किनारे पुश्ते ढह गए हैं। मसूरी मार्ग भी डियर पार्क से कुछ दूर स्थित पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्ध है। शहरी इलाकों में जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और सचेत रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 29 जून से लेकर पांच जुलाई तक राज्यभर के जिलों में अधिकांश स्थानों पर या फिर कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना है। नदी नालों का प्रवाह बढ़ सकता है। ऐसे में नदी नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के साथ ही अन्य इलाकों के लोगों को भी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन जिलों में दो दिन रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी का अनुमान जताते हुए 29 और 30 जून के लिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहीं कहीं भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। इसके अलावा सभी जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने का येलो अलर्ट भी है। एक जुलाई से तीन जुलाई तक राज्यभर के जिलों में कहीं कहीं ओरेंज अलर्ट और कहीं कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
रविवार 29 जून की दोपहर करीब 12 बजे तक देहरादून का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 30 जून से लेकर छह जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 26, 29, 29, 28, 29, 28, 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24, 24, 24, 24, 26, 26, 24 डिग्री के करीब रहने का पूर्वानुमान है। छह जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश संभावित है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।