सुनिए अनिल दत्त की आवाज में दीपेंद्र सिवाच की रचना-स्मृतियां दृश्य होती हैं

दीवेंद्र सिवाच आकाशवाणी देहरादन में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव हैं। इससे पहले वह इसी पद पर आकाशवाणी इलाहबाद में तैनात थे। सरल व्यक्तित्व के दीपेंद्र सिवाच की रचना ‘स्मृतियाँ दृश्य होती हैं’ को अनिल दत्त शर्मा ने आवाज दी।
मूल रूप से उत्तराखंड में जौनसार बावर निवासी अनिल दत्त शर्मा भारतीय सूचना सेवा में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह शिमला में तैनात हैं। आईआईएस में आने से पहले वह आकाशवाणी देहरादून में प्रसारण अधिकारी के पद पर भी चार साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सरकारी सेवा में आने से पहले वह लम्बे समय तक पत्रारिता से भी जुड़े रहे। कविताएं लिखना और उनका वाचन करना उनका शौक है।





