यदि सरकारों ने राहत नहीं दी तो कोरोना टीकाकरण की चुकानी होगी भारी कीमत, कोवैक्सिन ने निर्धारित की कीमत
अब भारत बायोटेक ने भी अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन की कीमत तय कर दी है। इसे प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 और राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये और राज्यों के लिए 400 रुपये तय की थी। हालांकि केंद्र सरकार को दोनों कंपनियों ने शुरुआती दौर में वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में उपलब्ध कराई थी। कोवैक्सिन की ओर से राज्यों को ज्यादा कीमत पर वैक्सीन देने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कई राज्य सरकारों ने इसको लेकर विरोध जताया है। ऐसे में यदि केंद्र और राज्य सरकारें राहत नहीं देगीं, तो टीकाकरण की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसकी कीमत से ज्यादा निजी अस्पताल वसूलेंगे।
भारत में फिलहाल कोविशील्ड और कोवैक्सिन के जरिये ही टीकाकरण कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा रहा है। देश में अब तक करीब 14 करोड़ टीके लग चुके हैं। केंद्र ने राज्यों और अन्य क्षेत्रों की मांग को स्वीकार करते हुए वैक्सीन खरीदने की इजाजत उन्हें दे दी है। वैक्सीन निर्माता अपनी 50 फीसदी खुराक राज्यों को और खुले बाजार में बेच सकते हैं।
केंद्र सरकार हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा दे रही है। वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि वो आगे भी जो वैक्सीन खरीदेगी, वो 150 रुपये प्रति खुराक की होगी। आगे भी यह वैक्सीन पूरी तरह से राज्यों को मुफ्त दी जाएगी। केंद्र निजी अस्पतालों को भी जो वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है, वो 250 रुपये में दे रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।