मंगेतर के साथ घूम रही युवती से गैंग रेप, बीजेपी नेता सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

लोगों के दिमाग ने ये छवि बनाई गई है कि यूपी में क्राइम पूरी तरह से कंट्रोल है। वहीं, यूपी से क्राइम की खबरें हर दिन आती रहती हैं। ऐसी खबरें भी कम नहीं हैं, जिसे पढ़कर साफ नजर आएगा कि यूपी में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक गैंगरेप का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। गैंगरेप के आरोप में पकड़े गए आठ आरोपियों में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ़ गब्बर बीजेपी का स्थानीय नेता निकला। बीजेपी नेताओं पर इस तरह के आरोप यूपी ही नहीं, अन्य राज्यों में भी लगते रहे हैं। उत्तराखंड में तो अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित दर्जनों ऐसे मामले हैं, जहां महिलाओं के साथ दुराचार में के मामलों में बीजेपी नेता ही आरोपी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः बीजेपी पार्षद पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
मंगेतर के साथ घूमने गई युवती से गैंग रैप
बताया जा रहा है कि कासगंज में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई एक युवती को 8 से 10 लोगों ने घेर लिया। युवती और उसके मंगेतर को पकड़कर दूसरी जगह ले गए। जहां मंगेतर को बंधक बनाकर उसके सामने युवती के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया था और पांच हजार रुपये लेने के बाद छोड़ा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

12 मार्च को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 13 मार्च यानी रविवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीजेपी का स्थानीय नेता है। उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढ रही है। इस मामले में पुलिस ने अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर के साथ ही अमित कुमार, सोनू उर्फ सत्यपाल, अजय कुमार, रिंकू, सौरभ, बृजेश कुमार, सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गैंग रैप में पहले भी पकड़े गए थे बीजेपी से जुड़े लोग
ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। यूपी के बनारस में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कियैा था। ये घटना एक नवंबर 2023 को बीएचयू कैंपस में घटित हुई थी। घटना के लगभग 60 दिनों बाद तीन अभियुक्तों कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। तब दावा किया गया कि तीनों अभियुक्त बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े हुए थे। पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।