उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दावे खोखले, एम्स में भी आधी फैकल्टी खालीः सूर्यकांत धस्माना

ऋषिकेश एम्स में हुए दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की ओर से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा और एम्स के बारे में दिए गए बयान को उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने खोखला दावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी के जिला मुख्यालय में दो माह पूर्व हुई बस दुर्घटना में घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में टॉर्च जला कर करना पड़ा। अंतोगत्वा वहां लाए गए मरीजों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि जिस एम्स ऋषिकेश में आज केंद्रीय मंत्री दीक्षांत समारोह में पास और मेडिकल छात्रों को डिग्रियां बांट रहे थे, उस एम्स ऋषिकेश में आज 39 प्रतिशत फैकल्टीज के पद रिक्त पड़े हैं। डॉक्टरों की कमी की वजह से एम्स मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी करते हैं। बड़ी बड़ी डींग हांकने से और इमारतें खड़ी करने से इलाज नहीं होता, बल्कि उसके लिए पूरी तरह से डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ उपकरणों की उपलब्धता महत्वपूर्ण होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज हालत इतने खराब हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में भी 39 प्रतिशत फैकल्टीज के पद खाली पड़े हैं। देश के सभी एम्स में औसत चालीस प्रतिशत पद खाली हैं। इसे केंद्र की सरकार ने देश की संसद में स्वीकार किया है। उसके बाद अगर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दीक्षांत समारोह जैसे गरिमामई कार्यक्रम में राजनीति से प्रेरित हो कर यह कहते हैं कि देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कुछ हुआ, वो केवल पिछले ग्यारह वर्षों में हुआ तो इससे हास्यास्पद बात दूसरी नहीं हो सकती।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।