श्रीनगर गढ़वाल में घर के आंगन से चार साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, घर के निकट झाड़ी में मिला शव
उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहाड़ हो या फिर मैदान। इन दिनों सर्दियों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में ग्रास हाउस रोड पर गुलदार ने एक चार साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि बच्चा रविवार की रात घर के आंगन में खेल रहा था। बच्चे का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के रहने वाले सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (चार वर्ष) रविवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर ही थे। तभी सभी के सामने अचानक गुलदार आया और बच्चे को दबोचकर ले गया। अचानक हुए इस हमले से एकबारगी सभी सकते में आ गए। इसके बाद परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान जब बच्चे की खोज की गई तो घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला। अयान के पिता सलामुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं। घर में उनकी पत्नी, छह साल की बड़ी बेटी और चार साल का बेटा अयान रहते थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।