उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के तबादले, निदेशक से लेकर कई जेडी किए गए इधर से उधर, देखें सूची

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकारी (जेडी) और अन्य वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए गए हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मनोज बडोनी के आकस्मिक निधन से रिक्त हुए इस पद पर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी को अपने कार्य के साथ साथ अस्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में यह बदलाव प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं। अधिकारियों और चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हम निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में गुणवत्ता में वृद्धि हो और अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य सचिव ने कहा इन बदलावों का उद्देश्य न केवल कार्यकुशलता को बढ़ाना है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। इस बदलाव के साथ ही विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, वे अपने नए स्थानों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
देखें सूची

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।