Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 27, 2026

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, 65 हजार का रिजल्ट पांच अगस्त को, ऐसे देखिए रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 का देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 का देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के रोल नंबर जारी कर दिये थे। बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रोल नंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं रोल नंबर को ऑफिशियल वेबसाइट, cbseit.in पर जारी किये हैं। सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में एकेडेमिक सेशन 2020-21 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर 2021 देख सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 आज दोपहर दो बजे जारी किया गया। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड ने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इसलिए बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। अब बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा रोल नंबर फाइंडर नामक एक ऑनलाइन सुविधा बनाई गई है। जिसकी मदद से छात्र रोल नंबर देख सकते हैं।
इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे। करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल 99.37 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस बार कोरोना वायरस के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिस कारण बोर्ड ने पहले ही बता दिया गया था कि कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। इस साल, बोर्ड परीक्षाओं की अनुपस्थिति में बोर्ड द्वारा तैयार मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है।
अभी भी आने बाकी हैं 65,000 छात्रों का रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं। इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी। कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। इसके अलावा 6149 विद्यार्थी की कंपार्टमेंट आई है।
CBSE 12वीं रिजल्ट 2021: जानिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट के बारे में
एक प्राइवेट उम्मीदवार को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसने सेकंडरी / सीनियर सेकंडरी पास किया है. सीबीएसई ने कहा है कि नियमित स्कूल के उम्मीदवार अपने स्कूल से ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे।
CBSE Result 2021: ऐसे चेक करें स्कोर
– CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार के नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
– उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा, परिणाम पर क्लिक करना होगा और पूछे गई जानकारी को भरना होगा।
– CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, कक्षा 11वीं में अंतिम परीक्षा प्रदर्शन और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के परिणामों पर आधारित होगा।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें, 10वीं-12वीं के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स, माता- पिता का नाम भरना होगा। कक्षा 10 के छात्रों को अपना रोल नंबर प्राप्त करने के लिए अपने माता और पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी। छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना स्कूल कोड चेक कर सकते हैं।
CBSE 12वीं का रिजल्ट 2021: यहां चेक करें
– results.gov.in
– cbseresults.nic.in
– digilocker.gov.in, DigiLocker app
– UMANG app
– cbse.gov.in
10वीं कक्षा के लिए ऐसे जानिए रोल नंबर
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 3- अब “Search Data” पर क्लिक करें।
स्टेपप 4- मांगी गई जानकारी भरें. रोल नंबर आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ऐसे जानिए 12वीं कक्षा के लिए रोल नंबर
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि और स्कूल कोड दर्ज करें।
स्टेप 3- अब “Search Data” पर क्लिक करें।
स्टेपप 4- मांगी गई जानकारी भरें. रोल नंबर आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
सीधे रोल नंबर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
31 तक घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 31 जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर देगा। बोर्ड में इन दिनों रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों के 9वीं, दसवीं और 11वीं के अंकों को देखकर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी। इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *