ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग ने मालदेवता में चलाया सफाई अभियान, जामुन के पौधे रोपे
विश्व जैव विविधता दिवस के मौके पर देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग ने मालदेवता क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जामुन के पौधे रोपे गए।

कुछ ही देर में इस टीम ने मालदेवता से दस बोरी से अधिक पॉलीथिन, केन, रैपर, बोटलें आदि एकत्र कर लीं। इस टीम ने वहां मौजूद पर्यटकों और क्षेत्र के लोगों को सफाई और जैव विविधता के प्रति जागरूक भी किया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मालदेवता के आसपास के इलाके में जामुन के साठ पौधे रोपे। टीम ने तय किया है कि छात्रों का एक दल नियमित रूप से आकर इन पौधों की देखभाल करेगा।
कुलपति डॉ जे. कुमार ने आज इस टीम को झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय से रवाना किया। उन्होंने कहा कि जैव विविधता हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। युवाओं को जैव विविधता का महत्व समझाकर इसके संरक्षण के लिए जागरूक किया जा सकता है। जैव विविधता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस अभियान का नेतृत्व पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष डॉ कमल कांत जोशी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक आदित्य हरबोला, प्रेरणा शर्मा, श्रीमती रेखा, डॉ अवनीश, दीपक राणा तथा श्रीमती धनेश राज भी शामिल हुए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।