भारत में कोरोना के नए संक्रमित साढ़े तीन लाख के करीब, उत्तराखंड में फिर हुआ विस्फोट, दिल्ली में सस्ता हुआ टेस्ट

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में गुरुवार 20 जनवरी को कोरोना के 317532 नए केस और 491 मरीजों की मौत, बुधवार 19 जनवरी को कोरोना वायरस के 282970 नए केस और 441 लोगों की मौत, मंगलवार 18 जनवरी को कोरोना के 238018 लाख केस और 310 मरीजों की मौत, सोमवार 17 जनवरी को कोरोना के 258089 नए मामले और 385 लोगों की मौत, रविवार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के 271202 केस और 314 मौत, शनिवार 15 जनवरी को कोरोना के 268833 नए मामले और 402 लोगों की मौत, शुक्रवार 14 को कोरोना के 264202 नए मामले और 315 मरीजों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में चार मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। लगातार तीसरे दिन चार हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। गुरुवार 20 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4818 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में चार लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार 19 जनवरी को 4402 नए संक्रमित मिले थे और छह लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1102 केंद्रों में 34916 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.20 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7460 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 386951 हो गई है। इनमें से 347175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3422 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 24255 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7460 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.93 फीसद है। रिकवरी रेट 89.72 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत के आंकड़े भी चिंता जता रहे हैं। तीसरी लहर के दौरान एक दिन में दिल्ली में सबसे ज्यादा मौत गुरुवार को दर्ज की गई। गुरुवार की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है, जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है। दिल्ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं। अब दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 68730 हो गई है। यहां कुल मौत का आंकड़ा 25503 हो गया है। अब तक दिल्ली में कुल 1760272 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 18815 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 1666039 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने घटाए कोरोना टेस्ट की रेट
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम घटाने की घोषणा की है। इससे दिल्लीवासियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। दरअसल, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट घटाने के आदेश दिए है। प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल में RT-PCR टेस्ट का रेट ₹300 किया गया है, जबकि पहले इसका दाम ₹500 था। प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल द्वारा RT-PCR के होम कलेक्शन का रेट ₹500 निर्धारित किया गया है, जो कि पहले ₹700 थे। वहीं रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का रेट ₹100 निर्धारित किया है, जिसके लिए पहले ₹300 चुकाने होते थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।