अब एक ओर परीक्षा के पेपर लीक होने की चर्चा, सरकार का दावा नहीं है कहीं भ्रष्टाचार
उत्तराखंड में एक और परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े के संकेत मिल रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर संदेश मिले हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी के 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आगामी 21 नवंबर को होनी है। अब परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ अभ्यर्थियों को पिछले कई दिन से वाट्सएप पर अलग-अलग नंबर से संदेश मिल रहे हैं। इसमें पेपर लीक करने का दावा किया गया है। कहा गया है कि परीक्षा से तीन दिन पहले पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए 25 से 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
वहीं, पेपर लेने के लिए लिंक भी दिया गया है, जिस पर पंजीकरण कराना है। लिंक से संदेह ये भी होता है कि यहीं से साइबर फ्राड से जुड़ा तो नहीं है। लिंक में क्लिक करने के बाद या कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से रकम चोरी भी हो सकती है। जांच में ही इसका पता चल सकता है कि क्या वाकई पेपर लीक हुआ या फिर साइबर ठगों का ये जाल है।
एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक एपीओ भर्ती की परीक्षा का पेपर पहले उपलब्ध करवाने की सूचना मिली है। कुछ व्यक्तियों ने इस तरह के संदेश आने की शिकायत की है। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। अभ्यर्थियों से भी अपील है कि वह किसी तरह के झांसे में न आएं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उकी ओर से आवेदकों को आगाह किया गया है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। आयोग निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए तत्पर है। इस मामले में जांच के लिए कमेटी तय कर दी गई है। फिलहाल आयोग के अध्यक्ष बाहर गए हुए हैं, दो-तीन में उनके लौटते ही जांच के आदेश कर दिए जांएगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।