बेटे की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, अंतिम संस्कार से घर लौटकर फांसी लगाकर दी जान
बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाया। सुबह बेटे की मौत हुई और अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौटकर पिता ने भी फांसी लगा ली। एक ही परिवार में एक दिन में दो मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। साथ ही मोहल्ले में भी लोग सकते में हैं।
घटना हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में काशीपुरा बस्ती की है। पुलिस के मुताबिक काशीपुरा निवासी का रंजीत बेटा 14 वर्षीय बेटा पैरालाइसिस की बीमारी झेल रहा था और वह रंजीत का इकलौता बेटा था। रंजीत रानीपुर मोड़ के पास एक दुकान पर काम करता था। इकलौते बेटे की मौत के बाद रंजीत ने उसके अंतिम संस्कार से आकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बेटे की मौत के बाद पिता के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, प्रथम दृष्टया बेटे की मौत के सदमे में रंजीत ने खुदकुशी की है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक पसरा हुआ है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।