पूर्व छात्र नेता पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ बरसाई गोलियां, हाथ को जख्मी कर निकली गोली
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कलावती चौराहे पर सरेशाम हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश चौराहे पर रहने वाले पूर्व छात्र नेता को मारने की नीयत से आये थे।

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कलावती चौराहे पर सरेशाम हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश चौराहे पर रहने वाले पूर्व छात्र नेता को मारने की नीयत से आये थे। करीब पांच से छह गोलियां चली। हालांकि युवक के हाथ से छूकर गोली निकल गई।
पुलिस के मुताबिक कलावती चौराहे में रहने वाले पूर्व छात्र नेता गौरव वानखेड़े का मुक्तेश्वर में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सोनू घनेला से लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों कई दोनों से एक दूसरे को ढूंढ रहे थे। गौरव पर भी कई अपराधिक मामले हैं।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम कलावती चौराहे में फायरिंग के बाद दोनों के बीच विवाद जगजाहिर हो गया। पुलिस के मुताबिक सोनू घनेला और उसका एक साथी बाइक में सवार होकर कलावती चौराहे पर पहुंचा। उन्होंने सड़क से दो मंजिले में रहने वाले गौरव को आवाज दी। गौरव ने जैसे ही मकान से झांका, सोनू और उसके साथी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कई बाइक में युवकों के साथ सोनू आने की जानकारी दी है। जानलेवा हमले में एक गोली गौरव के हाथ को जख्मी कर निकल गई।
वहीं शहर के मुख्य चौराहे पर गोलीकांड से दहशत फैल गई थी। एसपी सिटी, सीओ समेत कोतवाली का फोर्स मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि कलावती चौराहे पर गोलीकांड के मामले में जिन बदमाशों के नाम प्रकाश में आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
मुक्तेश्वर थाने का हिस्ट्रीशीटर है सोनू घनेला
पुलिस के मुताबिक गोलीकांड का आरोपित सोनू घनेला मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह मुक्तेश्वर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर जानलेवा हमला करने, मारपीट और लकड़ी तस्करी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि उसका अधिकांश आपराधिक रिकॉर्ड काठगोदाम थाना, हल्द्वानी कोतवाली और मुखानी थाने में दर्ज है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।