गंगासागर मेरठ के युवा कवि सागर (कलमकार) की कविता- स्वर्ग मिलेगा या नर्क

स्वर्ग मिलेगा या नर्क
अच्छे हमेशा काम करते रहो
बुराईयां किसी की मत करो!
करोगे प्रताड़ित लोगो को,
फल मिलेगा तुमको नहीं
होगा फिर तर्क वितर्क
जाओगे सीधा तुम नर्क!
बुरा करोगे किसी के साथ,
या किसी को तड़पाओगे!
ख़ुदा को जवाब अपने कर्म का
कैसे दे पाओगे!
भला तुम्हारे साथ नहीं होगा फिर!
अच्छे कर्म करोगे तो स्वर्ग
नहीं तो नरक पाओगे!
बुरा किसी का होता देखोगे
आवाज़ अपनी नहीं उठाओगें
किसी को बेवजह किसी चीज़ के लिए तरसाओगें
अपनी शक्ति का गलत फायदा उठाओगें!
होगा तुम्हारे साथ बुरा भी जरूर
करतूतों का फल तुम पयोगे नरक जाओगे!
करोगे मदद लोगो की,
दिल नहीं कभी किसी का दुखाओगें!
दया का भावना से निस्वार्थ काम करते जाओगे!
रहमत ख़ुदा की तुम पओगे
सफल जिंदिगी में होते जाओगे!
जीवन के अंत में तुम स्वर्ग तुम जाओगे!
काम ईमानदारी से अपना करते जाओगे!
बेईमानी की तरफ नहीं तुम जाओगो!
बड़े बूड़ो को वक़्त दोगे और
माता पिताजी का दिल नहीं दुखाओगे!
अर्शीर्वाद मिलेगा तुमको अपने बड़ो का
और स्वर्ग में तुम जाओगे!
खुदको तुम समझतें हो
अगर उपरवाले से बड़ा हूं!
तो जान लो वो है सृष्टि पूरी
जिनकी वजह से सब कुछ चल रहा हैं!
वही देते हैं कर्म के हिसाब से फल,
उनको तुम्हारा आज भी पता हैं और काल भी!
कर्म जैसे होंगे तुम्हारे
वैसे ही स्वर्ग और नरक का मिलेगा
तुमको विकल्प हैं!
कवि का परिचय
सागर पांडे (कलमकार)
शिक्षा – ग्रेजुएटेड
निवास- 25 A जहान्वी द्वार गंगासागर, मेरठ।
वर्तमान में कविता, शयारी लिखते हैं और नौकरी की तलाश हैं!
मो–9917313580
सागर पांडे मूल रूप से उत्तराखंड निवासी हैं। वह मैरठ (उत्तरप्रदेश ) में रह रहते हैं। लिखना और पढ़ना उनका शौक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।