उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, संविधान संशोधन के लिए होगी आमसभा
ये लिए गए हैं निर्णय
कार्यकारिणी ने क्लब नियमावली की कतिपय जटिलताओं को दूर करते हुए इसे क्लब व सदस्यों के व्यापक हित में और व्यवहारिक बनाने के उद्देश्य से इसे तदनुरूप संशोधित करने का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल, रामानुज, योगेश सेमवाल गिरिधर शर्मा ने इसके नाम को भी राज्यानुरूप संशोधित करते हुए व्यापकता देने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया। तय हुआ कि जल्द ही क्लब संविधान संशोधन संबंधी आमसभा आहूत की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालिया अर्धवार्षिक आमसभा में पारित उस प्रस्ताव में कार्यकारिणी ने आंशिक संशोधन किया है, जिसमें भविष्य में होने वाली नई सदस्यता के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 1,200 रुपये के अतिरिक्त प्रवेश शुल्क 5,000 रुपये (मात्र एक बार) करने पर जोर दिया गया था। व्यापक चर्चा के बाद तय किया गया कि नई सदस्यता के समय शुल्क 5,000 रुपये ही देय होगा, किंतु इसमें उस वर्ष का वार्षिक सदस्यता शुल्क 1,200 रुपये भी शामिल रहेगा। अर्थात, प्रवेश वर्ष में वार्षिक सदस्यता शुल्क अलग से नहीं देना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यकारिणी ने स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ (आज़ादी का अमृत महोत्सव) को उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। तय किया गया कि अगस्त क्रांति दिवस (9 अगस्त) से 15 अगस्त तक क्लब भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। साथ ही 13 से 15 अगस्त के बीच क्लब भवन व परिसर की साजसज्जा की जाएगी। इसके साथ ही ‘स्वाधीनता आंदोलन में उत्तराखंड के योगदान’ पर आधारित अभिलेखों की प्रदर्शनी राज्य अभिलेखागार की सहायता से आयोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सदस्य रामानुज के प्रस्ताव पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत क्लब सदस्यों को उपलब्धता के आधार पर झंडा वितरण करने पर भी सहमति बनी। कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने 9 से 15 अगस्त के बीच किसी एक दिन प्रेस क्लब से घंटाघर स्थित स्वाधीनता सेनानियों के स्मृति स्तम्भ तक तिरंगे के साथ ‘पदयात्रा’ निकालने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसकी तिथि व स्वरूप अलग से घोषित किया जाएगा। विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) को मनाने का निर्णय लेते हुए तय किया गया कि सदस्य राजू पुसोला, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल व कोषाध्यक्ष नवीन कुमार आपस में चर्चा करके उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी के वरिष्ठ सदस्य शूरवीर भंडारी के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने उत्तराखंड हिमालय के चितेरे कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की जयंती पर 20 अगस्त को साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी फैसला किया है। इसे हिमवंत कवि की स्मृति में काव्य गोष्ठी अथवा विचार गोष्ठी का रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दून के कुछ प्रमुख कवि एवम साहित्यकार भी शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह भी निर्णय लिया गया कि क्लब की वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन दिसम्बर के बजाय इस वर्ष हर हाल में दीपावली अथवा राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) तक कर दिया जाएगा। इसके सम्पादन की जिम्मेदारी पुनः क्लब के संयुक्त मंत्री व सृजन समिति के संयोजक दिनेश कुकरेती को सौंपी गई है। स्मारिका को बहुपयोगी दस्तावेज के रूप में तैयार किया जाएगा। कार्यकारिणी ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर हाल में प्रकाशित स्मारिका/डायरेक्ट्री के लिए अथक परिश्रम करने पर इसके सम्पादक दिनेश कुकरेती व उनके साथ सहयोग करने के लिए क्लब के कार्यालय सहायक सुबोध भट्ट व विज्ञापन संबंधी व्यवस्थाओं में प्रयास के लिए कोषाध्यक्ष नवीन कुमार का आभार व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, संयुक्त मंत्री नलिनी गुसाईं, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल, गिरिधर शर्मा, योगेश सेमवाल, रामानुज, सोबन सिंह गुसाईं, ठाकुर सिंह नेगी उपस्थित रहे। अंत में क्लब के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार व दून के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रहे दिवंगत डॉ. आरके वर्मा की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।