हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौत, दोनों मृतक थे सहारनपुर निवासी

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में इकबालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक और ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों को मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दोनों मृतक सहारनपुर निवासी थे। वे किसी काम से हरिद्वार आए थे।
पुलिस ने बताया कि सहारनपुर के नोजली निवासी युवकों की पहचान सादाब पुत्र महबूब और इस्तकार पुत्र जाकिर के रूप में हुई है। दोनों युवक इकबालपुर किसी काम से आए हुए थे। काम करने के बाद वे वापस अपने गांव जा रहे थे। किसी वाहन को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल की स्पीड कम करने के बाद पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।