मसूरी से देहरादून आ रही कार ऊपर की सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी, दो की मौत, पांच घायल

मसूरी में कोल्हूखेत के पास एक कार के ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब पौने सात बजे सूचना मिली कि कोल्हूखेत से नीचे किसी वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर पुलिस मौके पर गई। पता चला कि आइ 20 कार मसूरी से देहरादून जा रही थी। पानीवाला बैंड के पास कार ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी। मौके पर दो लोगों की मौत हो चुकी थी। कार में सवार अन्य पांच लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिये देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।