राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी, आत्मदाह की धमकी देने वाली सुनीता ठाकुर को लिया हिरासत में
उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। एक आंदोलनकारी सुनीता ठाकुर ने मांग के समर्थन में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आज सुबह दर्शनलाल चौक से उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों की वार्ता मुख्यमंत्री से कराई जाएगी। इस पर सुनीता ठाकुर ने आत्मदाह की जिद छोड़ी और आंदोलनकारी उन्हें धरनास्थल पर ले गए। इसके बाद वह आमरण अनशन पर बैठ गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुनीता ठाकुर के समर्थन में उत्तरकाशी धनारी के बुजुर्ग आंदोलनकारी खुशपाल सिंह परमार ने भी अन्न जल त्यागने की घोषणा कर दी है। आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर डटे हुए हैं और शहीद स्मारक पर हुई सभा में आंदोलनकारियों ने सुनीता ठाकुर की गिरफ्तारी की निंदा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के धरने में बैठने वालों में राम किशन, अंबुज शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, सुरेश कुमार, सुरेंद्र पंवार, सरला शर्मा, जगदीश पन्त, कुन्ती शर्मा, किरण डोभाल, प्रदीप कुकरेती, लोक बहादुर थापा, सत्या पोखरियाल, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेन्द्र पन्त, सुलोचना इष्टवाल, विपुल नौटियाल, मुन्नी खंडूरी, प्रभात डंडरियाल, रेखा शर्मा, अभिषेक बिष्ट, रामचन्द्र नौटियाल, मीरा गुसाईं, सरला शर्मा, नवनीत गुसाईं, प्रवीण पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।