सड़क हादसे में गई छह लोगों की गई जान, तीन घायल
1 min readराजस्थान के बूंदी जिले में आज रविवार 15 सितंबर की तड़के भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें कोटा के लिए रेफर किया गया है। वाहन में नौ लोग सवार थे। ये सभी लोग मध्य प्रदेश से आ रहे थे और सीकर स्थित खाटू श्याम दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के अनुसार घटना सुबह साढ़े चार बजे के आसपास हुई है। किसी अज्ञात वाहन ने एक इको गाड़ी को टक्कर मारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना हिडोली थाना क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाइव की बताई जा रही है। यहां तालाब से लगते हुए ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह एक ट्रक और ईको कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में इको कार बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी बूंदी, सीओ हिण्डोली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश में है, जिसने इको गाड़ी को टक्कर मारी है। हाइवे पर लगे कैमरों और टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर बूंदी की ASP उमा शर्मा ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब साढ़े चार बजे मिली। जिन लोगों की मौत हुई है उनकी शिनाख्त की जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।