बागी प्रत्याशियों को फिर दी गई धमकी, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को दें समर्थन, नहीं तो होगी कार्रवाई
उत्तराखंड में अब स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई लोग टिकट ना मिलने की स्थिति में बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय नामांकन भी कर दिया। ऐसे प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए धमकी दी गई, लेकिन कई ने इसके बावजूद नाम वापस नहीं लिए। अब नाम वापसी का समय तो निकल गया, लेकिन एक बार फिर से ऐसे लोगों को धमकी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नाम वापिस नहीं लेने वाले अपने कार्यकर्ताओं को तीन दिन की मोहलत और दी है। उनके योगदान को संवेदशीलता से लेते हुए पूर्व सीएम, सांसदों, विधायकों पदाधिकारियों को उनसे विमर्श की जिम्मेदारी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अभी भी जो पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में हैं, उनको पार्टी ने अभी तीन दिन का और समय दिया है। ऐसे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 8 जनवरी की शाम तक हम इन कार्यकर्ताओं की प्रतीक्षा करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सभी निकायों के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, सरकार में दायित्वधारी और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे सभी प्रयास करेंगे कि आठ जनवरी तक ऐसे कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा करें। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक जितने भी नाम सामने आएं हैं, उनमें मानने वालों को छोड़कर शेष के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा मानना है कि ऐसे लोगों में बहुत से लोग हैं जो कई दशकों से पार्टी के साथ काम कर रहे हैं। लंबे समय उन्होंने अच्छा काम किया है। अब चूंकि राजनीतिक महत्वाकांक्षा या किन्हीं अन्य वजहों से वह पार्टी निर्णय के विरुद्ध गए तो उन्हें समझाने और पुनर्विचार करने का एक और अवसर दिया जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनको यह अतिरिक्त समय दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है। लिहाजा उन्हें समझाने और सहृदयता से साथ लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। पार्टी नेतृत्व अनुशासनात्मक कार्यवाही को अंतिम विकल्प के रूप में अपनाना चाहता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।