देहरादून पुलिस ने नशे के दो तस्करों को किया गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन और शराब बरामद
देहरादून में पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। वहीं, शराब बनाने के उपकरण के साथ ही एक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
देहरादून में पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। वहीं, शराब बनाने के उपकरण के साथ ही एक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक रोहित गोयल पुत्र स्व जितेंद्र गोयल निवासी बद्रीपुर नियर टूलिप फार्म नेहरू कॉलोनी को अवैध 51 इजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, विकासनगर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी के उपकरण के साथ ही 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक लखवाड़ कॉलोनी डाकपत्थर से एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए कच्ची शराब की भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया। कैलाश चंद्र पुत्र सूजा राम निवासी लखवाड़ कॉलोनी विकासनगर देहरादून से से 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने कच्ची शराब बनने हेतु तैयार किया गया 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।