नासिक के अस्पताल में टैंकर से ऑक्सीजन लीक, सप्लाई रोकी तो तड़प कर गई 22 की जान, उत्तराखंड के सीएम तीरथ ने जताया दुख
महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया।

देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजे ऑक्सीजन संकट के बीच बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक बेहद दर्दनाक खबर मिली है। महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया। लीकेज के कारण अस्पताल में 30 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही। इसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है।
जिला कलेक्टर के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है। बता दें कि पहले हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी। 80 में से करीब 31 पेशेंट को ऑक्सीजन की जरूरत थी, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ टैंकर के वॉल्व में लीकेज के कारण नासिक में बड़ा ऑक्सीजन का रिसाव हुआ। चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दिया गया है।
उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्विट किया कि- नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत का दु:खद समाचार मिला। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं अन्य सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।