नैनीताल जिले के लालकुआं में लाइसेंसी रिवालवर के साथ डेढ़ लाख की लूट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, एक फरार

नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में एक युवक से डेढ़ लाख रुपये और लाइसेंसी रिवालवर लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम और रिवालवर बरामद कर ली गई। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस मामले का पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लालकुआं में लूट की घटना बीते 26 फरवरी को हुई थी। राजा राम शर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद शर्मा निवासी शिवालिक पुरम, हल्दूचौड़ ने लिखित तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि कार सवार बदमाशों ने घर के पास तमंचा दिखाकर डेढ़ लाख नकदी से भरा बैग, लाइसेंसी रिवाल्वर, 09 जिन्दा कारतूस, रिवाल्वर का लाईसेन्स, आधार कार्ड, डीएल, पैन कार्ड की छायाप्रति आदि की लूट की थी।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात देवेन्द्र सिंह पींचा, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी डा. जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी लालकुंआ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे तीन टीमें गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यम से जानकारी जुटाकर रात्री मे ही रुद्रपुर, किच्छा, बरेली, शाहजहापुर, भमौरा, हरदोई, उत्तर प्रदेश आदि स्थानो मे सघन अभियान चलाया गया। तलाशी क्रम मे अभियुक्त दीपक और अरुणेश को लालकुआं क्षेत्र से कल शाम सवा पांच बजे गिरफ्तार किया गया। उनसे लूट की कुछ धनराशि व तमंचा भी बरामद हुआ। इन्हीं से घटना मे प्रयुक्त होण्डा सीटी कारभी बरामद हुई ।
पूछताछ में दीपक और अरुणेश ने शिवालिक पुरम की लूट की घटना को अनजाम देना कुबूल किया। साथ ही बताया कि उसके अन्य साथियों को रात को सैटैलाईट सिटी बरेली मे मिलना है। इस पर एक टीम बरेली रवाना की गई। जहां घटना मे शामिल अन्य चार आरोपियों को लूट की धनराशि, लूटा गया रिवाल्वर व घटना मे प्रयुक्त दो तंमचे 315 बोर, 08 कारतूस, 01 देशी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक चाकू व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उनसे लूटी गई धनराशी से एक लाख पाँच सौ रुपये की राशि, लूटा गया लाईसेन्सी रिवाल्वर व 07 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गए ।
अभियुक्तों का विवरण
1- दीपक बाजपेयी पुत्र रामानन्द बाजपेयी निवासी 89 लाजपत नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 01 कार होण्डा सीटी व 1 अदद देशी रिवाल्वर 02 कारतूस व 14500 रुपये।
2- मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी ग्राम भमौरा थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक मोटर साईकिल होण्डा सीडी व 18500 रुपये।
3- अरुणेश कुमार सिह पुत्र राम पाल सिह निवासी ग्राम बिलन्दपुर गद्दपुर थाना सिंघौली जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 14000 रुपयेनगद व आधार कार्ड।
4- राजीव गुप्ता पुत्र स्व राम मूर्ती गुप्ता निवासी मौहलिया शिवपार थाना कोतवली देहात जिला हरदौई उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक लाईसेन्सी रिवाल्वर (लूटा हुआ) व 17500 रुपये नगद।
5- शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बदांयू रोड गंगानगर कालौनी गुरुद्वारा के पीछे थाना सुभाषनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय 04 कारतूस व 18000 रुपये नगद।
6- कमल किशोर पुत्र श्री कृष्ण निवासी गधीयाना चूंगी जलालनगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना सदर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय 04 कारतूस व 18000 रुपये नगद।
7- प्रदीप तिवारी (आरोपी फरार है )
पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम
पुलिस के मुताबिक लूट की घटना मे एक अन्य स्थानीय व्यक्ति की भूमिका षडयंत्र के प्रकाश मे आयी है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।