राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने लिया विभाजनकारी ताकतों से मुकाबला करने का लिया संकल्प

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही विभाजनकारी ताकतों से डटकर मुकाबला करने का संकल्प भी लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वह स्वयं में एक विचारधारा हैं। ये विचारधारा केवल भारत के लोगों को नहीं, वरन पूरे विश्व के लोगों को अहिंसा व प्रेम का रास्ता दिखाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि भारत वर्ष जैसे देश में विभिन्न धर्मों, जातियों, संस्कृतियों , अलग अलग बोली भाषा, अलग अलग खान पान, अलग अलग रंग रूप वाले लोग रहते हैं। ऐसे देश को अनेकता में एकता के सूत्र में पिरोने का काम महात्मा गांधी की भाई चारे व सांप्रदायिक सौहार्द के रास्ते से ही संभव हो पाया। आज बापू गांधी के अहिंसा के दर्शन को पूरा संसार मान रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि बापू के दिए प्रेम अहिंसा व निडरता के मंत्र ने ही भारत के करोड़ों निहत्थे लोगों को अंग्रेजों की तोपों व संगीनों के सामने खड़ा होने का साहस दिया। आज वो ताकतें जिन्होंने महात्मा गांधी के शरीर को मारा, वो आज भी बापू की विचारधारा की हत्या की कोशिश में लगे हैं। इसलिए बापू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम बापू की विचारधारा पर चलें और देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए विभाजनकारी ताकतों का डट कर मुकाबला करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आनंद सिंह पुंडीर, कांग्रेस अनु जाती विभाग के जिला अध्यक्ष अमीचंद सोनकर, अशोक चंदन, आशुतोष द्विवेदी, यामीन खान, अनुज दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।