Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

उत्तराखंड में कोरोना से मौत में बाजीगरी, 25 दिन में 729 मौत की गई अर्जेस्ट, एनडीटीवी ने भी उठाया मामला, देखें वीडियो

उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौत में आकड़ों का खेल जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई बड़ी मौतों की तादात छिपाई गई हैं। अब धीरे धीरे पिछली मौतों के आंकड़ों को कुल मौत के योग में जोड़ा जा रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौत में आकड़ों का खेल जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई बड़ी मौतों की तादात छिपाई गई हैं। अब धीरे धीरे पिछली मौतों के आंकड़ों को कुल मौत के योग में जोड़ा जा रहा है। ऐसा एक दिन से नहीं हो रहा है, बल्कि पिछले माह की 17 मई से लगातार हर दिन हो रहा है। यानी 10 जून तक पिछले 25 दिन से ये खेल चल रहा है। इन 25 दिनों में अब तक 729 मौत को अर्जेस्ट किया गया है। शायद अभी भी ये खेल जारी रहे। लोकसाक्ष्य की ओर से लगातार उठाए जा रहे इस मुद्दे को एनटीटीवी के प्राइम टाइम में भी प्रमुखता से दर्शाया गया।
हर शाम को उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे कोरोना के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इन आंकड़ों में 24 घंटे में हुई मौत के आंकड़े मामूली होते हैं। इससे लगता है कि उत्तराखंड में मौत का सिलसिला थम गया। ऐसे में यही हेडलाइन मीडिया में बनती है और सरकार वाहवाही लूटती है। वहीं, यदि मौत के टोटल पर निगाह डालेंगे तो इसमें अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी कर दी जाती है। यहां तक शायद किसी का ध्यान जाता भी नहीं है।
बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी तादात में लोग मारे गए। इनकी सही समय पर सूचना अस्पतालों ने भी नहीं दी। बाद में जब सूचना आई तो स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ इन आंकड़ों को जारी करने की बजाय नया तरीका खोज निकाला। हर दिन पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ा जा रहा है। मौत का ये बैगलॉग 17 मई से शुरू हुआ और अब तक आंकड़े जोड़ने का खेल खत्म नहीं हुआ है। पिछले कई दिनों से लोकसाक्ष्य में इस बाजीगरी को प्रमुखता से लगातार उजागर किया जा रहा है। गुरुवार 10 जून को NDTV Prime पर देश के कुछ राज्यों मे कोविड बैकलॉग मृत्यु पर चर्चा हुई। उत्तराखंड के संदर्भ मे डॉ. अनूप नौटियाल ने एक छोटी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के बारे मे जानकारी दी। इसका वीडियो डॉ. नौटियाल ने शेयर किया है। देखें वीडियो-

ऐसे किया जा रहा है खेल
गुरुवार 10 जून की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 की वजह से 15 लोगों की मौत हुई। वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 29 मौत जोड़ी गई। यानी कि 14 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इससे पहले बुधवार नौ जून 22 लोगों की मौत हुई थी और मौत के कुल आंकड़ों में 52 मौत जोड़ी गई थी। मंगलवारआठ जून भी 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, आंकड़ों में कुल 66 मौत दर्ज की गई थी। यानी कि 53 मौत अलग से जोड़ी गई हैं। गुरुवार 10 जून को जोड़ी गई 14 मौत में देहरादून में आठ, हरिद्वार में तीन, टिहरी गढ़वाल में तीन मौत हैं। मौत के लगातार जो आंकड़े जोड़े गए हैं, वे अप्रैल माह से मई माह तक के हैं।

डेली मौत को कम दर्शाने के लिए जानबूझकर बाद में किया जा रहा है दर्ज
यदि पहले आंकड़े देरी से मिले और गलती का पता चल गया तो समझा जा सकता है। 17 मई से पुरानी मौत के आंकड़े जोड़ने शुरू किए गए, लेकिन इसके बाद हुई मौत को भी बैकलॉग में दर्शाना एक रणनीति का हिस्सा माना जा सकता है। कारण ये है कि जब कोरोना की रिपोर्ट आए, तो उस दिन प्रदेश में 24 घंटे में कम मौत के आंकड़े नजर आए। उदाहरण के तौर पर बताया जा सकता है कि 10 जून की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 की वजह से 15 लोगों की मौत हुई। वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 29 मौत जोड़ी गई। यानी कि 14 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। ये मौत भी पांच मई से लेकर 25 मई के बीच की हैं। इनमें चार मौत 17 मई के बाद की हैं। यानि 17 मई के बाद भी प्रतिदिन की मौत को बैकलॉग में डाला जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।
इस सारणी को देखकर समझिए खेल
दिनांक—24 घंटे में मौत—–पिछली मौत—-मौत का योग
17 मई——–136————–87———-5034
18 मई——–79—————19———–5132
19 मई——-110—————83———-5325
20 मई——–80—————79———–5484
21 मई——–70—————46———–5600
22 मई——–64—————70———–5734
23 मई——–53—————18———–5805
24 मई——–95—————27———–5927
25 मई——–81—————12———–6020
26 मई——–53—————40———–6113
27 मई——–81—————-7———–6202
28 मई——–52—————-8———–6261
29 मई——–58————–41————6360
30 मई——–32————–09————6401
31 मई——–44————–07————6452
01 जून——–36————–09————6497
02 जून——–30————–08————6535
03 जून——–31————–07————6573
04 जून——–43————–15————6631
05 जून——–16————–17————6664
06 जून——–23————–12————6699
07 जून——–21————–11————6731
08 जून——–13————–53————6797
09 जून——–22————–30————6849
10 जून——–15————–14————6878
योग———1338————-729———–6878 (कोरोना से अब तक कुल मौत)

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page