होंडा कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण नौटियाल पहुंचे जीएचएसएसटी तोली कैंपस, स्टूडेंट्स से साझा किए अनुभव, दिए टिप्स

गौरतलब है कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की ओर से ग्राम तोली में जीएचएसएसटी हिल कैंपस संचालन किया जा रहा है। यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए गेस्ट लेक्चर ‘जीएचएसएसटी टॉल्कस’ का आयोजन किया गया। इसमें होंडा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण नौटियाल से छात्र-छात्राएं रुबरू हुए। उन्होंने छात्रों से अपना अनुभव साझा किया और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रेरित किया। कार्यक्रम में कई छात्रों ने नए इनोवेटिव आइडिया पर अपने विचार भी व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होंडा वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण नौटियाल ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। पहाड़ के युवाओं के लिए जीएचएसएसटी तोली वरदान साबित हो रहा है। यहां पर छात्र-छात्राएं गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा ले रहे हैं। छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए होंडा कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण नौटियाल ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का युग है। रोजाना नई तकनीक विकसित हो रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को स्वयं को तकनीक को लेकर अपडेट रहना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान छात्रों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के संतुष्टपूर्ण उत्तर दिए। जीएचएसएसटी तोली के प्रधानाचार्य ने अरुण पांथरी ने बताया कि जीएचएसएसटी संचालित कोर्स बैचलर ऑफ कंप्यूटर एपलिकेशन, बीए/बीएससी इन योगा साइंस एंड हॉलिस्टिक हेल्थ के अलावा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं। इस अवसर पर संस्थान की सभी फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।