पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के निकट ग्रेनेड विस्फोट, सभी चौकियां हाई अलर्ट, संदिग्धों की तलाश शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा सहित वरिष्ठ पुलिस व सेना के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। यह पता नहीं चला कि वहां ग्रेनेड कैसे फटा। यह जांच की जा रही है कि ग्रेनेड किसने फेंका है। पुलिस पूरे एरिया में सर्च आपरेशन चला रही है और आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
बताया जाता है कि ग्रेनेड दो बाइक सवारों द्वारा फेंका गया, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। राज्य के बार्डर एरिया में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और पूरे राज्य में चौकसी बरती जा रही है। उधर भारत-पाकिस्तान बार्डर क्षेत्र के बमियाल सेक्टर में ड्रोन व संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना है। पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
दूसरी ओर, पठानकोट के बमियाल बॉर्डर क्षेत्र के परमाल जट्टा में देर रात्रि ड्रोन और संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिली है। इसके बाद पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बमियाल के डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने देर रात बार्डर क्षेत्र में टार्च की रोशनी देखी। ग्रामीणों ने खेतों की ओर इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की हलचल देखी। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस व बीएसएफ के जवानों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि बमियाल सेक्टर में पाकिस्ताानकी ओर से अक्सर घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं। कुछ साल पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों ने बमियाल सेक्टर से ही घुसपैठ की थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।